गोरखपुर | जिले में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो गया। शाहपुर इलाके के चरगावां ब्लॉक पर नामाकंन करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी वंदना सिंह और उनके समर्थकों पर पहले से मौजूद भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने प्रत्याशी समर्थकों के साथ मारपीट की। करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही।
प्रत्याशी के पति रणविजय सिंह ने बताया की लाल गमछा लगाए लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। करीब 400 से 500 लोगों की भीड़ ने BJP प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर एक साथ हमला बोल दिया। इस दौरान BJP समर्थक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन जो भी चपेट में आया, उसकी मनबढ़ों ने जमकर पिटाई की। इसमें प्रत्याशी पति वंदना सिंह के पति रणविजय सिंह सहित करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में वंदना सिंह नामांकन करने ब्लॉक के अंदर गई।
Discussion about this post