रास्ते के विवाद में तड़तड़ाई गोलियां, सेवानिवृत्त जवान!
समेत पांच लोग घायल, दो गाड़ियां फूंका
देवरिया, घटना देवरिया जिले के पुरवा चौराहे के पास की है। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में मचा हड़कंप घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बल मामले को शांत कराने में जुटी रही। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। घायलों को आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
https://youtu.be/hkjPAVIePlI?si=B5ErJ65ApCfa5D21
जांच में जुटी पुलिस आसपास के लोगों से जुटा रही देवरिया जिले के मेहड़ा पूरवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के मेहड़ा पुरवा में रास्ते के विवाद में रविवार की सुबह करीब 10 बजे दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान हवाई फायरिंग की गई। घटना से गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। करीब सात से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मारपीट में बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान समेत पांच लोग घायल हो गए। एसपी संकल्प शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मेहड़ा पुरवा छावनी में तब्दील हो गई..