उत्तर प्रदेश

Deoria News Today : क्षेत्र को रोग मुक्त करना हम सब की जिम्मेदारी – राजेश सिंह दयाल

Deoria News Today : राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा देवरिया जिले के पिंडी क्षेत्र में दो दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप लगवाया गया है जहां लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा यहां पर मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है इस कैंप में हर तरह की मुफ्त जांचे भी की जा रही हैं और जाँच के आधार पे मुफ़्त दवाएं भी दी जा रही हैं, आपको बता दें कि ख़राब मौसम और बदहाल सड़क मार्ग के बावजूद लखनऊ से आधुनिक मशीनों को सलेमपुर लोक सभा के अत्यंत पिछड़े छेत्र पिंडी में ना सिर्फ़ पहुँचाया गया बल्कि पहले ही दिन 2000 से ज़्यादा लोगो का मुफ़्त में इलाज एवं मुफ़्त दवा वितरण हुआ।
विपरीत स्थितियों के बावजूद राजेश सिंह दयाल द्वारा दी जा रही सुविधा से मरीज काफी खुश नजर आ रहे हैं। राजेश सिंह दयाल की इस छेत्र के लिये समाज सेवी एवं अपनत्व की भावना जनता में चर्चा का विषय बन गई है ।
मरीजों का कहना है कि इस तरह का बड़ा कैंप कभी नहीं देखा है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे इस दूर दराज गांव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह जी द्वारा इतना बड़ा मेडिकल कैंप लगाया गया है उन्होंने हमारे स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा है यहां अच्छी दवाई अच्छा इलाज मिल रहा है। मीडिया बंधुओं को धन्यवाद देते हुए राजेश सिंह दयाल ने पिंडी क्षेत्र में मुफ़्त चिकित्सा कैम्प लगाने का अनुभव साझा करते हुए छेत्र के विकास की दौड़ में पीछे रहजाने पर अफ़सोस जताया । सड़क मार्ग की छतिग्रस्त स्थिति से आम जनता के साथ मरीजों के आने जाने की स्थिति कितनी भयावह हो सकती है यह सोचने का विषय है ।

चंदन हॉस्पिटल से आए चिकित्सकों में डॉ. देवब्रत-आंतरिक चिकित्सा, डॉ. अनुरूपा-सामान्य चिकित्सक, डॉ. नंदनी- स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. डिपिन-पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ. स्वास्तिका-बाल चिकित्सा, डॉ. शैलेन्द्र-ऑप्थल
प्रमुख थे । साथ ही पिंडी छेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों ने राजेश सिंह दयाल की इस पहल में बढ़ चढ़ के साथ दिया जिनमे अरविंद सिंह, राजीव राम, श्रीधर, सुनील शाह, स्वराज सिंह,पंकज शाही, प्रमुख थे ।

Deoria News Today Hindi : जिम्मेदार कि मिलीभगत से चल रहा खेल

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay