खबर जनपद देवरिया के सलेमपुर नगर पंचायत की है मात्र कुछ घंटो के बारिश ने नगर पंचायत सलेमपुर की खोली पोल। तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि सलेमपुर नगर पंचायत के रोड एवं दुकानों में पानी भर गया । एक तरफ तो योगी सरकार निरंतर विकास का काम कर रही हैं वही दूसरी तरफ सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा सिर्फ अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं लेकिन लोगों का कहना है कि रविंद्र कुशवाहा को सलेमपुर से सांसद हुए 9 वर्ष हो गया लेकिन नगर पंचायत के तरफ से विकास की गंगा बह रहा है ।
इस संबंध में सलेमपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) से पत्रकार द्वारा फोन पर संपर्क किया गया तो ईओ सलेमपुर ने कोई जवाब देना उचित नहीं समझे और अपना फोन सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष को दे दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राम यादव ने बताया कि बारिश हुई है और रोड पर पानी लगी हुई जिसको लेकर नाली की सफाई की जा रही है और पानी की निकासी का व्यवस्था किया जा रहा है। सवाल उठता है कि अगर बारिश के मौसम से पहले पानी निकासी का व्यवस्था किया गया होता तो आज नहीं लोग पानी में गिरते और ना ही रोड पर पानी होता।