देवरिया। देवरिया आज दिनांक 09/03/2024 दिन रविवार को जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी देवरिया में मंच से जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे तथा करोड़ों रुपए की सौगात देवरिया जनपद को दे रहे थे वहीं दूसरे तरफ लाहिलपार मंदिर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गोलबंद बदमाशों ने फायरिंग किया सूत्रों का कहना है कि यह बदमाश चार से पांच की संख्या में थे जो बाइक और मारुति से आ रहे थे पता चला है की यह किसी विवाद को सुलझाने के लिए गए थे लेकिन यह किसी बात को लेकर आपस में ही एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे।
जिसमें मंटू प्रसाद पुत्र शारदा प्रसाद खोराराम हरिजन बस्ती का रहने वाला है वही दूसरा दिनेश कुमार पूर्व प्रधान मिश्रौलिया खोराराम और तीसरा सेमराही खोरा राम का निवासी है सूत्रो के द्वारा बताया जा रहा है कि मंटू कुमार उम्र 28वर्ष पुत्र शारदा प्रसाद निवासी खोराराम सदर कोतवाली थाना क्षेत्र को गोली लगी है जो बहुत शातिर अपराधी है उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिये ।