उत्तर प्रदेश

प्रभात गोंड की घातक गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हुए देवरिया के बल्लेबाज़

स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद तिवारी जिला क्रिकेट लीग देवरिया राजेश श्रीवास्तव क्रिकेट क्लब गोरखपुर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रनों का लक्ष्य देवरिया क्रिकेट टीम के समक्ष रखा जवाब में उतरी देवरिया क्रिकेट क्लब की पुरी टीम मात्र 17.5 ओवर में 105 रनों पर ही पूरी देवरिया टीम प्रभात की फिरकी के आगे बेबस नजर आई देवरिया क्रिकेट क्लब को राजेश श्रीवास्तव क्रिकेट क्लब गोरखपुर ने एकतरफा मुकाबले मे 104 रनों से हराया, आज के मैच का उद्घाटन पूर्व तेज गेंदबाज सीनियर खिलाड़ी आशिक अली के द्वारा किया गया

राजेश श्रीवास्तव क्रिकेट क्लब गोरखपुर के तरफ से बल्लेबाजी करते सूरज दुबे ने 84 बॉल में 8 चौके की मदद से 61बनाया नीरज यादव ने 71 बॉल में 7 चौक की मदद से 56 रन बनाया कार्तिक गोंड ने एक चौक एक छक्के की मदद से 14 रन बनाया। देवरिया क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश ओझा में 6 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किया । आशीष चौहान ने 6 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किया शुभम और मनीष ने 6 ओवर में एक-एक विकेट प्राप्त किया।
देवरिया क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी कैश काज़ी ने 40 बॉल में चार चौके की मदद से 35 रन बनाया अनुराग यादव ने 29 बॉल में दो चौके की मदद से 20 रन बनाया आकाश ओझा ने 22 बॉल में दो चौके की मदद से 22 रन बनाया।राजेश श्रीवास्तव के तरफ से गेंदबाजी करने उतरी प्रभात गोंड ने सात ओवर में 17 रन देकर 8 विकेट हासिल किया सूरज दुबे ने 2 विकेट प्राप्त किया। आज के मैन ऑफ द मैच देवरिया क्रिकेट क्लब संरक्षक राहुल तिवारी के द्वारा प्रभात गोंड को दिया गया।इस मैच के दौरान सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे अतुल वर्मा,शाकिर अली रामेश्वर प्रजापति संजू सिंह, अजु वारसी राहुल सिंह करण पाल अमित सिंह सद्दाम हुसैन मौजूद रहे। जिला लीग का अगला मैच 18 और 19 नवंबर को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा इसकी जानकारी क्रिकेट क्लब देवरिया के कोच नीरज बाजपेई ने दिया

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team