देवरिया के कुशाग्र गुप्ता बने कैप्टनअ लोगों ने दी बधाइयां

Updated: 27/09/2023 at 2:42 PM
IMG-20230926-WA0448

देवरिया जिले कुशाग्र गुप्ता बने कैप्टन लोगों ने दी बधाइयां तथा बधाई देने वालो का लगा रहा तातां अपनी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती बस जरूरत होती है तो सिर्फ लगन और कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खबर देवरिया जनपद के निकट आईटीआई के समीप लिटिल फ्लावर विद्यालय से है जहां पर विद्यालय के प्रबंधक एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केपी गुप्ता के पुत्र कुशाग्र गुप्ता सेना में कैप्टन के पद पर सिलीगुड़ी में तैनात हुए हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अपने पिता डॉक्टर के पी गुप्ता एवं माता श्रीमती सुमन गुप्ता को श्रय दिया है कुशाग्र ने बताया कि मैंने प्राथमिक शिक्षा अपने ही निजी विद्यालय लिटिल फ्लावर स्कूल से ग्रहण करने के बाद सैनिक स्कूल में दाखिला ले लिया।



https://youtu.be/LsCTTYTpCLU?si=iYwv9qqpjqefWQUC



उसके बाद अपनी लग्न एवं कठिन परिश्रम के बाद हमें आज यह सफलता हासिल हुई उन्होंने आज के युवाओं को शिक्षा के साथ शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी, साथ ही कुशाग्र ने बताया कि अर्जुन के समान लक्ष्य साधकर यदि हम कोई भी कार्य करें, तो हमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।

First Published on: 27/09/2023 at 11:13 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India