उत्तर प्रदेश

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट लीग में खेलेगा देवरिया का लाल

अजय गुप्ता की रिपोर्ट 

देवरिया| बरियारपुर क्षेत्र के सोहनीपार निवासी अखिलेश यादव का चयन दक्षिण अफ्रिका लीग में हुआ। जैसे यह खबर पूरे क्षेत्र देवरिया मे फैली की, होनहार खिलाडी अखिलेश यादव अब अपना जलवा दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट लीग में दिखाएंगे देवरिया क्रिकेट मे अति उत्साह का माहौल देखने को मिला वही साथी व जूनियर खिलाड़ियों मे खुशी की लहर उमड़ पड़ी ।सोहनी पार निवासी विरेन्द्र यादव के तीन संतानों में सबसे छोटे अखिलेश यादव 2010-11 में भूजौली कालोनी स्थित देवरिया क्रिकेट क्लब मे कोच नीरज वाजपेयी के देख-रेख में क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसके बाद झारखंड राज्य की अंडर-19 कैंप में जगह बनाने में कामयाब रहे ईस्ट डिस्ट्रीक टीम में ओपनर बैट्‌समैन एवं आफ ब्रेक गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर वहां स्टेट टीम में भी चुने गये, हरफनमौला खेल को देखकर अखिलेश यादव का चयन अफ्रिका लीग में हुआ है।

देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के पद अधिकारी व सेक्टरी अब्दुल रहमान चिस्ती, राधेश्याम शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की हर साल कोई ना कोई खिलाडी आईपीएल व अंतराष्ट्रीय स्तर पर देवरिया जिला का नाम रोशन कर रहा है इससे अन्य खिलाड़ियों को बढ़िया खेलने की प्रेरणा मिल रही है. उनके चयन पर कोच नीरज वाजपेपी वरिष्ठ खिलाडी रामेश्वर प्रजापती, अतुल वर्मा, राधेश्याम शुक्ला, राहुल तिवाही, विनयः गुप्ता, बजरंगी मणि, आशिक अती राहुल, अभिषेक, विवेक आदि ने प्रसन्ता व्यक्त की ।

The face of Deoria Tfoi