बरहज,देवरिया। आज दिनांक 13 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के तहत देवरिया विधानसभा के ग्राम मुकुंदपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया सदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के कोने कोने में पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों के द्वार शासन प्रशासन पहुंच रहा है। गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन 12 करोड़ महिलाओ को दिया गया है और देश के करोड़ों गरीब लोगों को निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड किया जा रहा है, जिससे 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क हो रहा है। सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोना जैसी महामारी से भारत ने अपने दम पर लड़कर जीता है।
देश के करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना घर दिया गया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 9 करोड़ महिलाओ को खाता खोला गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भयमुक्त हो रहा है, अपराधियों में भय का माहौल है। 80 करोड़ लोगो को चना, नमक, सोयाबीन तेल, दाल, चावल, गेहूँ निःशुल्क मिल रहा है। देश के 25 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रहा है। इस कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगया गया था। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरविन्द चौहान, राजेंद्र विक्रम सिंह, रत्नेशवर गर्ग, डॉ अर्चना पांडेय, संजय तिवारी, संजय पांडेय, गोविन्द चौरसिया, राजन यादव, सहाबरे आलम, छोटे बाबा, विकास तिवारी, रजनीश तिवारी, राजू शाही, धमेन्द्र चौहान, आदित्यनाथ मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।