बरहज ,देवरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत आज बैतालपुर विकासखंड अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार में हुई। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, घरौदी योजना, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कृषि मंत्री एवं सांसद सहित अन्य अतिथियों को बुके प्रदान कर उनका स्वागत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत आज जनपद में रुच्चापार से शुरू की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से अगले 25 वर्ष के लिए प्रधानमंत्री जी ने देश को विकसित रखने का एक संकल्प रखा है और उस संकल्प को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने पिछले वर्षो में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई है।
उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता बनाए रखने के लिए शौचालय बनाए जाने का कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इसी प्रकार से पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से ऐसे बेरोजगार जो अपना उद्योग चलाना चाहते हैं उनके लिए दस दस हजार रूपए सिक्योरिटी के रूप में दिया जाना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, ऐसे सभी योजनाओं के माध्यम से जो अंतिम पायदान पर खड़े हैं, उनके जीवन में खुशहाली लाने का कार्य केंद्र व राज्य सरकार कर रही है। संचालित योजनाओं का तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हो इसके माध्यम से वंचित लोगों को लाभ मिले। बाल विकास परियोजना के तहत हॉट कुक्ड मील कार्यक्रम की शुरुआत भी आज की गई है, इसके माध्यम से आंगनबाड़ी के जो बच्चे हैं उनको खाने के लिए गर्म भोजन कैसे दिया जाए। बच्चे कुपोषण से मुक्त हो इसके लिए और भी कार्य किया जाएगा।
सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि देश आत्मनिर्भर व दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बने। सभी के प्रयास से ही यह संभव होगा। भारत से गरीबी भगाना प्रधानमंत्री का सपना है। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करना है।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए एवं आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री योगीा आदित्यनाथ जी के अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ, जिसे उपस्थित जनों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम के तहत गोद भराई एवं अन्नप्राशन किया गया तथा हॉट कुक्ड मील का भी शुभारंभ किया गया। आज आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मीनू के अनुसार हॉट कुक्ड को स्वयं कृषि मंत्री, सांसद सहित अन्य अतिथियों द्वारा परोस कर इसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, विधुत आदि विभागो की स्टाले लगाई गई थी।
इस अवसर पर एडीएम वित्त अरुण कुमार राय, एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, उपनिदेशक कृषि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,नीरज शाही, बैतालपुर चेयरमैन सरिता पासवान, हेतिमपुर चेयरमैन बीरेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राय,रामदास मिश्रा,नवीन सिंह,अम्बिकेश पाण्डेय,अभिजीत उपाध्याय,संजय राव,गिरिजेश मणि,जितेन्द्र सिंह,गंगा कुशवाहा,राजेश निषाद,राधेश्याम शुक्ला,प्रवीण निखर,रामाशीष प्रसाद आदि मौजूद रहे।