उत्तर प्रदेश

अमृत भारत स्टेशन योजना और दमोह का विकास कार्य शुरू

दमोह : दमोह रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत योजना में जोडा गया है जिसको लेकर रेल्वे स्टेशन का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। ज्ञात हो कि केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से दमोह को यह सौगात मिली है। जबलपुर रेल मंडल में 15 रेल्वे स्टेशनों को उक्त योजना में सम्मिलित किया गया है जिसमें दमोह का रेल्वे स्टेशन भी सम्मिलित है। जबलपुर मंडल के उक्त योजना के लिये स्वीकृत रेल्वे स्टेशनों के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण लिये 55 कार्यो को मंजूरी दी गयी है। जिसकी लागत 307.54 करोड है जिसमें 53 स्वीकृत हो चुके हैं तथा कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसकी अनुमानित लागत 287 करोड है।

उक्त योजना में स्टेशन बिल्डिंग का विकास, स्टेशन के परिभ्रमण क्षेत्र का सौंदर्यीकरण एवं विकास, हाई लेबल प्लेटफार्म एवं कवरशेड का निर्माण, बैठने की उन्नत व्यवस्था, वेटिंग एरिया का विकास, स्टैण्डर्ड संकेत सम्मिलित है। बात करें दमोह रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 01 की उंचाई 1.5 फुट बढाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ज्ञात हो कि रेल्वे के मानक स्तर पर प्लेटफार्म की रेल लाईन से उंचाई 84 से.मी. निर्धारित की गयी है जिससे दमोह रेल्वे प्लेटफार्म क्रमांक की उंचाई काफी कम थी। जिससे आये दिन दुर्घटनायें होती रहती थी। वहीं दमोह के प्लेटफार्मो पर कवरशेड भी विस्तारित किये जाने के लिये कार्य प्रारंभ हो चुका है। बात करें सौंदर्यीकरण की तो इस दिशा में भी लगातार कार्य चल रहा है जिसके पूर्ण होते ही दमोह का रेल्वे स्टेशन एक नये स्वरूप में दिखलाई देने लगेगा।

Suresh Dubey