बरहज। देवरिया सावन के पहला सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने किये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। एस डीएम बरहज योगेश कुमार गोड़ व थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी ने सुरक्षा में लगे रहे । सुबह से नीलकंठ महादेव मंदिर बरहज में भोर से ही भक्तों ने लगाई लम्बी कतार, श्रद्धांलुओ ने अपनी मनोकामना के लिए तन,मन से की पूजा अर्चना, किये।
आपको बता दें, कि यह मन्दिर बहुत ही पुराना होने के कारण यहां के अगल बगल गांव के लोगों के भीतर एक आस्था की भक्ति जागृत हो जाती है । इस मन्दिर में राम जानकी भी स्थापित है,सावन के महीने भर यहा का माहौल वातावरण बहुत ही सुन्दर रमणीय व भक्तिमय हो जाता है।