भागलपुर /देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर के कालीचरण घाट पर छठ के इस पावन पर्व पर सूर्य देव को अर्घ दिया। अपने मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
इस वर्ष भी दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु तथा ग्रामीणों ने कालीचरण घाट पर छठ की अपने-अपने बेदियो को सजाकर पूजा अर्चना की अर्घ दिया। इस अवसर पर भागलपुर के समाजसेवी संजीत साहनी ने भागलपुर में चौराहे से लेकर घाट तक साउंड लाइट लगवाया तथा 1 किलोमीटर तक कालीन बिछा कर अपने मित्र मंडली के साथ झाड़ू से पूरी सड़क को साफ किया। इस अवसर पर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि बृजभूषण यादव व पूर्व प्रधान गुलाबचंद यादव पूर्व प्रधान अनिल जायसवाल घाट पर मौजूद रहे। घाट पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए मिले थाने के एस एच ओ गोरखनाथ सरोज तहसीलदार सतराव रविंद्र मौर्य चौकी प्रभारी दीवान धर्मेंद्र यादव कोई महिला पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे। किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ध्यान रखा गया । इस अवसर पर अनेको समाजसेवी अजय जायसवाल, शिव शंकर जायसवाल, शंभू जयसवाल, अजय सिंह, अमरेश मणि यादव, ओमप्रकाश पांडे, शंभू जयसवाल, इंद्रदेव साहनी, हरिशंकर ,शत्रुघ्न मौर्य, संजय सिंह, प्रिया, पूजा, अंजलि, सोनालिका, शुभ मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।