Died due to drowning in Saryu river while bathing!
भागलपुर/ देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव के कालीचरण घाट पर मंगरैचा थाना लार निवासी एक व्यक्ति की सरयू में नहाते वक्त डूब जाने से मौत हो गई। आपको बता दे कि मंगरईचा थाना लार से दाह संस्कार करने आए हुए लोग कालीचरण घाट पर नदी में नहा रहे थे । जिसमें नंदलाल कुशवाहा पुत्र बसावान कुशवाहा जिनकी उम्र लगभग 50-55 वर्ष होगी पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए। काफी खोज बिन होने पर नहीं मिले, तो इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी परिजनों द्वारा दी गई। सूचना पाते ही एस आई अरविंद मनीष चौहान इज़हार खान क्या अभी पहुंचे कर मछुआरों की मदद खोज बिन जारी किया। शव मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। लोगों ने बताया कि नंदलाल कुशवाहा के चार बच्चे हैं। दो लड़के दो लड़कियां हैं। बिट्टू कुशवाहा ,धनंजय कुशवाहा, काजल कुशवाह, माधुरी कुशवाहा।