Director Postal ServiceDirector Postal Service
गोरखपुर, गौरव श्रीवास्तव (IPoS-2006) ने पदोन्नति के उपरांत दि.8.7.2024 को पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर परिक्षेत्र के पद पर कार्यभार ग्रहण किया. इन्होंने डाक विभाग में सेवा की शुरुआत महाराष्ट्र परिमण्डल से करते हुए निदेशालय, नई दिल्ली एवं जम्मू-कश्मीर परिमंडल में कार्य किया. पदोन्नति से पूर्व, निदेशक डाक सेवाएँ, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज के पद पर कार्यरत रहें. कार्यभार ग्रहण करने पर श्री राम विलास चौधरी (IPoS-2008) निदेशक डाक सेवाएँ, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर के द्वारा पुष्पगुछ भेट देकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान माननीय पोस्टमास्टर जनरल महोदय के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.