देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय अध्यक्षता में जिला दिव्यांग बन्धु/जिला दिव्यांगता समिति की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में दिव्यांगजनों को सेवायोजन, रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार दिव्यांगजनों को समायोजित किये जाने एवं मनरेगा योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को रोजगार, परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा में आने वाली कठिनाई, सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चो का विद्यालय में प्रवेश, पात्र दिव्यांगजनों को आवास दिलाये जाने, जनपद के समस्त थानों या कार्यालयों में दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने, दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का बैंक खाता को एनपीसीआई कराने आदि विषयों पर समिति के समक्ष जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा विचार रखा गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, एआरएम उप्र परिवहन निगम देवरिया, दिव्यांगजन सदस्य के रूप में सचिदानन्द वर्मा व रोशन शर्मा, राकेश सिंह व गिरिश गिरी, सन्तोष विकलांग विकास संस्थान देवरिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।