रविन्द्र नाथ मिश्र अध्यक्ष और संतोष कुमार दूबे महासचिव निर्वाचित।
भदोही। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। जहां पर अध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र कुमार मिश्र तथा महासचिव पद के लिए संतोष कुमार दूबे निर्वाचित हुए।
चुनाव में प्रकाश कुमार तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। मतगणना के दौरान वकीलों के समर्थकों में काफी गहमागहमी देखी गई। जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नगाड़ा बजाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाईयां दी। इस दौरान परिसर में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा की दृष्टिगत तैनात रहे। सकुशल चुनाव और परिणाम घोषित होने पर वकीलों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।