उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा विसर्जन स्थल का निरीक्षण

बांसी। सोमवार को दशहरा पर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने एवं शांतिपूर्ण रूप से दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम पवन अग्रवाल एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने एसडीएम प्रमोद कुमार व कोतवाल अनुज कुमार सिंह के साथ नगर में भ्रमण कर विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने पूजा समिति के लोगों से शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिसअधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल द्वारा बांसी नगर का भ्रमण कर दुर्गापूजा के पाण्डालों तथा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में सभी पूजा पण्डालों में सुरक्षा व मानकों का पालन कराने, यातायात प्रबन्ध व सफाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम,प्रभारी निरीक्षक को त्यौहार के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अराजकतत्वों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दुर्गापूजा, दशहर त्यौहारों को शान्ति व सद्भाव के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।जिलाधिकारी द्वारा आगाह किया गया है कि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा ड्यूिटी में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान नगर वासियों से नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील भी किया।

उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजन समित के अध्यक्ष व सदस्यों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप दिए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार पाण्डाल की सुरक्षा व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी आदि रखने के लिए सचेत किया । साथ ही लोगों को प्रतिमा विसर्जन के दौरान मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा न करने हेतु जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि माल वाहक वाहनों यथा ट्रैक्टर ट्राली,डाला,डम्फर इत्यादि पर यात्रा करना खतरनाक है, किसी भी दशा में ट्रैक्टर ट्राली,डाला,डम्फर इत्यादि पर आवागमन न करें, यातायात नियमों का पालन करें। पैदल गश्त के दौरान भारी संख्या मे पुलिस के जवान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मां के पंडालो और मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar