उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

दो घण्टे के लिए डीएम बनी खुशी, जनता दर्शन में जनसमस्याओं का किया निस्तरण 

 

देवरिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत आज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज, देवरिया में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि आज बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का नाम रौशन कर रही हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार ने ऐसी कई योजनाएं संचालित की है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। लोगों की सोच बदली है और अब अधिकांश लोग बेटी पैदा होने पर भी खुशियां मनाते हैं। इस कार्यक्रम में नवजात बच्चियों के अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए केक काटकर उन्हे बेबी किट, मिष्ठान एवं बधाई-पत्र प्रदान किया गया। जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि बेटियों के पैदा होने पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाएं, बेटियों को बोझ न समझे। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है गिरते बाल लिंगानुपात में कमी लाना, बालिकाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान करना है। 

          इस अवसर पर मेडिकल कालेज में पैदा हुई नवजात बच्चियों की माताओं ने मिलकर केट काटा एवं खुशियां मनायी। कार्यक्रम में कुल 20 बच्चियों के परिजनों को बेबी किट, मिष्ठान, बधाई-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. पूनम बाला, डा. भावना सिन्हा बी.आर.डी.पी.जी. कालेज, श्रीमती नीतू भारती व श्रीमती मीनू जायसवाल वन स्टाप सेन्टर के महिला कार्मिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

खुशी मणि त्रिपाठी ने प्रतीकात्मक रूप से संभाली जिले की कमान, बनी डीएम

 जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी को डीएम की कुर्सी पर बैठकर पदीय दायित्वों के निर्वहन करने का अवसर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि खुशी सहित कई बेटियां आसमान की ऊंचाइयों को छूने का अरमान रखती हैं। प्रतीकात्मक रूप से डीएम बनने और पदीय दायित्वों के निर्वहन के तहत मिले अनुभव से खुशी को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी। इससे पूर्व खुशी मणि त्रिपाठी ने जनता दर्शन में जन-समस्याओं की सुनवाई करते हुए दो प्रकरणों का निस्तारण किया।

प्रतीकात्मक डीएम के तौर पर जिले की कमान संभालने वाली खुशी मणि त्रिपाठी ने कहा कि कुछ समय के लिए जिलाधिकारी बनकर वे सम्मानित व उल्लास महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि वे बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। आज मिला अनुभव जीवन पर्यंत काम आएगा और हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।

स्क्रिनिंग कमेटी ने चुना खुशी को

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर ने बताया कि रामनाथ देवरिया के शिवपुरम कॉलोनी निवासी हरे राम मणि त्रिपाठी एवं बीना त्रिपाठी के सुपुत्री खुशी मणि त्रिपाठी पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है। वे कई वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं क्विज कांटेस्ट जीत चुकी हैं। पढ़ाई में मेधावी रही हैं और हाई स्कूल की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया की खुशी मणि त्रिपाठी का चयन स्क्रिनिंग कमेटी ने कई छात्राओं का इंटरव्यू लेने का पश्चात किया है।

 

The face of Deoria Tfoi