देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जेएमएसएसएस विद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय चिकित्सक आशुतोष त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया।उद्घाटन के पश्चात डीएम दिव्या मित्तल ने गुब्बारा उड़ाकर खेल मैदान में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, डॉ नवेंदु राय ने स्मृति चीन्ह देकर सम्मानित किया, आपको बताते चले हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जेएमएसएसएस एल्युमनई vs 10th स्टूडेंट क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए स्टूडेंट ने 12 ओवर में 84 रन का लक्ष्य रखा कोई भी बल्लेबाज एल्युमनी गेंदबाज के सामने नहीं चल सका, बोलिंग की बात कर तो आयुष पांडे, अजय गुप्ता, रुपेश अग्रवाल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट प्राप्त किया ,जवाब में बैटिंग करने उतरी जेएमएसएसएस एल्युमनी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को चार ओवर पहले ही प्राप्त कर लिया, जिसमें सर्वाधिक डॉ नवेंदु राय ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 14 गेंदों में 35 रन नाबाद बनाएं उनके साथ देते हुए अब्दुल रहमान चिश्ती ने 18 रन का सहयोग दिया, और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.
इस तरह स्मृति स्व : डॉ आशुतोष त्रिपाठी क्रिकेट मैच को जीत लिया! मैन ऑफ द मैच प्रियजेश, बेस्ट बॉलबाज आसिफ, सर्वश्रेष्ठ बोलर साहिल, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कुशाग्र एवं सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर अंशुमन रहे !कार्यक्रम में स्कुल प्रिंसिपल का सहयोग सरहनिया रहा स्मृतिशेष डॉ. आशुतोष के पिताजी द्वार विद्यालय को खेल कूद हेतु क्रिकेट किट, बैडमिंटन किट, बास्केट बॉल आदि भेंट किया एवं पुरस्कार वितरण में मौजुद रहे! दोनों टीम की तरफ से दर्शक भारी मात्रा में मौजुद राहे! विद्यालय की समस्त अध्यापिका-अध्यापिका, सीस्टर, डॉक्टर पवन त्रिपाठी, प्रताप भगवानी, डॉ. चन्द्र शेखर, आनंद यादव, ब्रजेश यादव, सुमित मरोदिया,अंशुल बरनवाल, कपिल अरोड़ा आदी उपस्थित रहे!