उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने देवरहा बाबा आश्रम का किया दर्शन

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज देवरहा बाबा आश्रम का दर्शन किया। मईल- भागलपुर मार्ग से महर्षि देवरहा बाबा आश्रम की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महर्षि देवराहा बाबा आश्रम देश- विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि वे लगभग डेढ़ किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही एसडीएम अंगद यादव से कहा कि वे ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांव के लोगों को चौड़ीकरण कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज अपराह्न देवराहा बाबा आश्रम का दर्शन किया। उन्होंने पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी से आश्रम के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने देवरहा बाबा आश्रम के विकास के लिए उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान एसडीएम बरहज अंगद यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पांडे सहित विभिन्न अधिकारी तथा पत्रकार मौजूद रहे l

Birendra Kumar Pandey

Share
Published by
Birendra Kumar Pandey