बरहज थाना दिवस मे पहुंचे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक फरियादियों की सुनी फरियाद 

Updated: 24/09/2023 at 3:36 PM
बरहज थाना दिवस

बरहज। देवरिया शनिवार को थाना दिवस बरहज की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा थाना दिवस पर आये समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र राजस्व के 2 जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,उसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सरयू नदी के निरीक्षण हेतु रिमझिम बारिश का आनन्द लेते हुए सभी घाटों को बहुत ही गहराइयों से देखा और नदी की व्यवस्था को देखने के बाद यह आश्वासन दिया कि नदी मे घाट के तरफ जो टिला बनकर जल अवरूद्ध हो रहे है, उन्हें जल्द ही घाटों को अति सुन्दर कर जल को घाट के तरफ करवाने का प्रयास करेंगे।जिससे घाट का पानी का बहाव अवरूद्ध न सके । क्योंकि गर्मी के सीजन मे दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा पाठ या स्नान करने मे क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना न उठाना पड़े। नदी का जल स्तर बहुत दूर चले जाने के कारण इस तपती धूप में इस छोर से उस छोर तक जाना पड़ता है। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने अति शीघ्र सरयू घाट का काया कल्प के लिए बरहज सरयू घाट का एक बेहतरीन व सुन्दर दृश्य दिखने को मिलेगा । जिलाधिकारी ने स्वयं निरिक्षण कर इस प्रस्ताव को जनता के लिए पास किया है । इस दौरान उपजिलाधिकारी अवधेश निगम, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव, स्पेक्टर प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

First Published on: 24/09/2023 at 3:36 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India