मड़ियाहूं , जौनपुर।स्थानीय नगर में 16मार्च रात 10 बजे से विद्युत कर्मियों की हड़ताल से शहर से लेकर गांव तक सभी जनमानस परेशान है। नगर में सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर के हैं
। नगर पंचायत ने कुछ पंप पर जनरेटर लगाकर के पानी की सप्लाई कर रहे हैं। मगर ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां पर जनरेटर नहीं लगाया गया है। वहां के लोगों को टैंक से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।उस पर लाइन लगाकर के पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। नगर के लोगों की मोबाइल चार्ज ना होने की वजह से स्विच ऑफ हो गई है।
समस्याओं को देखते हुए। और नगर में जिनके पास समरसेबल है, जनरेटर किराए पर लेकर के वह किसी तरीके से अपनी टैंक में पानी भर रहे हैँ।
जनरेटर न मिलने पर डीजे ही बुक कर किसी तरह से पानी की व्यवस्था पूरा किया जा रहा है।