उत्तर प्रदेश

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

देवरिया।  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था पर सन्तोष जताया। डीएम ने दवाओं की उपलब्धता एवं ओपीडी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय सात कैदी चिकित्सारत मिले। उन्होंने जेल मैन्युअल के मुताबिक मिल रही सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान परिसर में वे एक-एक बैरक में पहुंचे और वहीं की स्थिति देखी, साथ ही बैरक में रह रहे बंदियों व कैदियों से उनकी समस्याएं भी पूछी। बंदियों को उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण कर लेने का आश्वासन दिया। डीएम ने पाकशाला का भी जायजा लिया और खाने की गुणवत्ता के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन से जेल की समस्त गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे काम करते मिले। इस दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला सहित कारागार प्रशासन के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi
Tags: DM and SP