देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कृषि, सिचाई, नलकूप, मत्स्य, उद्यान विभाग की समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होने संबंधित विभागो को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन से जुड़ी शिकायतों को विशेष कैम्प आयोजित कर निस्तारित करने का निर्देश दिया। आगामी धान कटाई के कार्य को देखते हुए कृषि विभाग को अपनी तैयारी मुक़म्मल रखने का निर्देश भी दिया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित समस्याओं को समयबद्ध तरीके से दूर करने का निर्देश उप निदेशक कृषि को दिया।
जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत लक्ष्य के अनुरुप तालाब के निर्माण कार्यो को तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने तथा इस योजना के अन्तर्गत अनुमन्य प्राविधानो का अक्षरशः पालन किए जाने का निर्देश मत्स्य अधिकारी को दिया। इस दौरान उन्होने तालाब आवंटन, सीड फीड डालने, रैयरिंग यूनिट की स्थापना तथा मोबाइल लैब स्थापना के कार्य प्रगतियों की समीक्षा किया।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देश दिया कि सभी नलकूपों को संचालित स्थिति में रखें, जो भी कमियां या खराबी हो उसे दुरुस्त करा लें। रबी फसल के लिए नहरों की सफाई कार्य को भी शुरू करने का निर्देश दिया।
उद्यान विभाग के योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और वन ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने का निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिया। उन्होने बताया कि ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकलर का प्रयोग करके किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रगतिशील किसानों को भी इस योजना से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, मत्स्य अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं संबंधित विभागो के अधिकारी गण आदि जुडे रहे।
Discussion about this post