असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए डॉक्टर आनंद

Updated: 24/11/2023 at 6:22 PM
e3de2e4c-ea76-47a1-a4d9-d0aee55704b9

बांसी। स्थानीय तहसील व मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गौरी निवासी उमेश चंद्र मिश्र के पुत्र डॉ आनंद मिश्रा का दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के सत्यावती महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। डॉ आनंद इससे पूर्व लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज व वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के सैटेलाइट कैंपस अमेठी में अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तदर्थ कार्यरत थे । डॉक्टर मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर व हाई स्कूल तिलक इंटर कॉलेज , इंटरमीडिएट रतन सेन इंटर कॉलेज, स्नातक बीएससी रतन सेन डिग्री कॉलेज से हुई है ।इस दौरान उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित भी किया गया ।

उन्होंने एम अंग्रेजी व एमफिल तथा एचडी लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है । उन्होंने इसका श्रेय पिता उमेश चंद्र मिश्र, माता कुसुम लता व मामा शिक्षक प्रमोद पांडे को दिया,। उनके इस उपलब्धि पर नाना कृष्ण कुमार पांडे, नानी कामिनी पांडे ,मामी सुषमा पांडे सहित पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रशेखर त्रिपाठी, अंबरीश प्रसाद दुबे , प्राचार्य डॉक्टर संतोष सिंह ,रवि टंडन, सनी पांडे , निरुपम द्विवेदी, प्रमोद श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र ओझा ,एडवोकेट भूपेश चंद्र दुबे ,विनय दुबे, राजेश मिश्रा, स्वरूपम द्विवेदी ,मंगेश दुबे, बृजेश द्विवेदी ,आशुतोष तिवारी, मनोज पाठक ,दिलीप पांडे आदि ने बधाई दिया है।

First Published on: 24/11/2023 at 6:22 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India