![डॉ मुकेश का अंतिम संस्कार भागलपुर में किया गया 1 FB_IMG_1699351998203](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/5dc8eb8dfb0c8621dfeb05c4a5fad5ba/2023/11/FB_IMG_1699351998203-720x628.jpg)
डॉ मुकेश जायसवाल का हृदयाघात होने के कारण बेंगलुरु में रविवार को मृत्यु हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार भागलपुर के सरयू नदी किनारे कालीचरण घाट पर किया गया। उनके आकस्मिक निधन पर भागलपुर क्षेत्रवासी काफी शोक कुल हैं। डॉ मुकेश जायसवाल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र जायसवाल के बड़े पुत्र थे। यह युवा समाजसेवी काफी होनहार हुआ मिलनसार सरल स्वभाव के थे, जो अब हमारे बीच नहीं है। डॉ मुकेश जायसवाल बेंगलुरु में अपने परिवार सहित रहते थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ जाने पर परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बेंगलुरु से इस बात की सूचना मिलने पर परिवार के लोग बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। जिनका शव भागलपुर में सोमवार सुबह पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए चारों तरफ आंखों में आंसू लिए इस युवा समाजसेवी ,मिलनसार, होनहार, सरल स्वभाव,व्यक्तित्व के धनी को लोग देखते ही रह गए। इनके अंतिम विदाई शव यात्रा में हजारों लोग कालीचरण घाट पहुंचे जहां इनका अंतिम संस्कार किया गया।