दुर्घटना को दावत दे रहा है बांसी धानी मार्ग पर पटखौली के निकट सूखाग्रस्त पेड़

Updated: 19/08/2023 at 7:15 PM
WhatsApp Image 2023-06-10 at 3.23.13 PM

बृजेश कुमार बांसी। तहसील अंतर्गत बांसी ब्लाक के ग्राम पटखौली आदिलपुर एचपी पेट्रोल पंप के पास खतरनाक मोड़ है।एक सूखा हुआ पेड़ काफी जर्जर अवस्था में सड़क की तरफ लटक रहा है कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।अंधा मोड़ होने के कारण बड़ी गाड़ियां, छोटी गाड़ी कब लड़ जाए ,साइकिल मोटरसाइकिल पैदल राहगीर भी काफी परेशान हो रहे हैं। बड़े ट्रक इत्यादि आने पर राहगीर ,साइकिल वाले पुलिया होने के कारण काफी सकरा है इस कारण हादसा होने का अंदेशा बहुतायत है बासी धानी मार्ग अत्यंत व्यस्त होने के कारण किसी दिन भी अप्रिय घटना हो सकती है गांव के लोगों से बात करने के बाद पता चला कि या पेड़ कई महीनों से सूखा पड़ा हुआ है लेकिन सरकारी अमला बेपरवाह लग रहा है सरकारी तंत्र किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है अगर जल्द इस पेड़ को ना कटवाया गया तो किसी भी दिन अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है. 

Edited By: Brijesh Kumar
First Published on: 19/08/2023 at 7:15 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India