मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के रजिया काम्प्लेक्स में विलादत-ए-मौला अली(अली डे)के मौके पर एक प्रोग्राम रखा गया। जिसमे डॉक्टर वकार अहमद ने मौला अली की याद में नात पढ़ी और वहाँ पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मौला डे मनाया। मेराज अहमद(टी वी एस)इज़हार अहमद गुड्डू(सभासद)वकार अहमद, गयासुद्दीन अंसारी,मोहम्मद तारिक, रिजवान, मतिउर रहमान ,इमरान, सैफ कुरेशी, आलमगीर, अदनान फारूकी ,मोहम्मद अहमद ,डॉक्टर शिवली आदिलोग मौजूद रहे।
विलादत-ए-मौला अली