उत्तर प्रदेश

सर्प दंश से अधेड़ की मौत

बलिया- रसड़ा क्षेत्र के मुड़ेरा गांव (दुबौली) मे शुक्रवार की रात सर्प दंश से एक अधेड़ बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.
बताते हैं कि गांव के भूषण राजभर (50) पुत्र स्व. काशीनाथ शुक्रवार की देर रात शौच हेतु अपने शौचालय में गया था. जहां उसे किसी प्रकार सर्प ने डस लिया. जैसे ही इसकी जानकारी घर वालों को हुई उसे आनन-फानन में अमवा की सती माई व इलाज हेतु अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया.

AddThis Website Tools
Umakant Vishwakarma

Share
Published by
Umakant Vishwakarma