उत्तर प्रदेश

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जाये

दमोह : विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में आज निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डा. डी साजिथ बाबू एवं प्रेक्षक कमलकांत सरोच, व्यय प्रेक्षक मनीष जे.अजुदिया और प्रेक्षक दिनेश हरीराम माते, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अह्म बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर पुलिस सुनील अधीक्षक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, एडिशनल एस.पी. संदीप मिश्रा, रिटर्निग आफीसर, सभी नोडल अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा। जरूरत पड़ी तो टोकन नंबर दिए जायेंगे। इसकी तैयारी पूरी तरह से हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। नि:शक्तजनों को ट्राइसिकल की व्यवस्था की गई है। प्रेक्षक डा. डी साजिथ बाबू ने कहा निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने निर्वाचन की व्यवस्थाओं से संबंधी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधी जानकारी दी। पोलिंग पार्टी के वाहनों में जीपीएस लगाए जायेंगे। बैठक में निर्वाचन से संबंधित जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से दी गई।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team