उत्तर प्रदेश

विद्युत कर्मियों ने ली शपथ

बरहज ,देवरिया। अधीक्षण अभियंता विद्युत जीसी यादव ने बताया कि आज जनपद के समस्त उपकेंद्रों पर विद्युत विभाग के कार्मिकों को सुरक्षा संबन्धी मानकों का अनुपालन करने एवं राजस्व वसूली का कार्य तत्परता से करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि विद्युत संबन्धी कार्य करते समय जरा सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है, इसलिए अनुरक्षण एवं परिचालन जैसे महत्वपूर्ण कार्य नियमानुसार शटडाउन लेकर ही किये जाये।

विद्युत विभाग के कार्मिकों को राजस्व वसूली बढ़ाने के संबन्ध में भी शपथ दिलाई गई। इसके लिए विद्युत पारेषण क्षति को कम करने, विद्युत चोरी रोकने, राजस्व वसूली हेतु स्वयं ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को ओटीएस के अंतर्गत पंजीकरण कराने कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित कराने की शपथ दिलाई गई।

Vinay Mishra