आयुषमान भव: कार्यक्रम: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली परिसर पर आयुषमान भव: कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास ऊर्जा मंत्री श्री A.K.शर्मा जी द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान डुमरियागंज सांसद श्री जगदंबिका पाल जी,बांसी के लोकप्रिय विधायक राजा जय प्रताप सिंह जी , CMO डा वी के अग्रवाल,तहसीलदार बांसी राजीव सिंह,Bdo मिठवल संजीव सिंह, chc अधीक्षक डा डी के चौधरी, जिलाकार्यसमिति सदस्य प्रभाष्कर राय, आदि कार्यकर्ताओं सहित अस्पताल के स्टाप मौजूद रहे ।
आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मृत्यु , सदमे से बड़े पिता की भी मौत !