उत्तर प्रदेश

Enjoy the unique shade of nature with Mataji Darshan : माता जी दर्शन के साथ प्रकृति के अनुपम छटा का उठाए लुफ्त

Enjoy the unique shade of nature with Mataji Darshan : अगर आप धार्मिक यात्रा के साथ स्वचालित रोप वे में बैठकर हसीन वादियों का लुफ्त उठाना चाहते है,तो आपकी यह इच्छा नेपाल जाकर पूरी हो सकती है,बहुत सीमित खर्च में आप नेपाल के बुटवल से पाल्पा स्वचालित रोप वे के द्वारा पाल्पा जिले के वसंतपुर पहाड़ी के शिर्ष पर स्थित कामाख्या देवी माता मंदिर का दर्शन कर पहाड़ जंगल के ऊपर से उड़ने का लुफ्त उठा सकते है।

भारत के उत्तर प्रदेश के सुनौली बॉर्डर से महज 27 किलोमीटर पर बुटवल के पहाड़ी पर स्थित केवल कार स्टेशन जहा से आप स्वचालित केवल कार में सवार होकर महज 20 मिनट में 2.6 किलोमीटर की दूरी तय कर पाल्पा जिले के टीनाउ गाँव के वसंतपुर पहाड़ी पर स्थित कामाख्या देवी माता मंदिर पर जाकर दर्शन कर सकते है।इस केबल कार का वर्तमान किराया 750 रुपये रक्खा गया है।साथ ही पहाड़ की ऊँचाई से सुहाने मौसम का लुफ्त उठा सकते है।दर्शन के बाद पहाड़ की ऊँचाई पर ही कैंटीन से चाय काफी का भी जायका के सकते है।

स्वचालित केवल कार का निर्माण करने वाली लुंबिनी केबल कार प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन निर्माण नेपाल उद्योग और व्यापार महासंघ के अध्यक्ष चंद्र प्रसाद ढकाल का दावा है ,की महज कुछ ही वर्षों में इस पहाड़ी की ऊँचाई पर फाईव स्टार होटल की सेवा मिल सकेगी।

Solution to the problems dialing the number | समाधान नंबर डायल कर पाए समस्याओं का समाधान

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu