उत्तर प्रदेश

गरीबी नहीं गरीब मिटाओ फूलचंद यादव

खबर देवरिया जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र से हैं जहां पर भारतीय खेत मजदूर संघ ने अपने पार्टी का झंडा लहरा कर कार्यक्रम का शुरूआत किया और प्रदेश में ग्यारहवीं जिले में पार्टी का सदस्यों का गठन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक एवं महामंत्री फूलचंद यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि आज के समय में प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा करने का कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि एक समय था जब भारत को यंग इंडिया कहा जाता था लेकिन आज यंग इंडिया के नौजवानों के हाथ में कोई रोजगार नहीं है यही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार तो अपना खजाना भर रही है लेकिन लोगों को सिर्फ लुभावनी चीज दी जा रही हैं उन्होंने बताया कि सरकार गरीबी नहीं गरीब को ही मिटा देना चाहती है।

फूलचंद यादव ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार संविधान को ही समाप्त करना चाहती है और प्रदेश के लोग मुख दर्शक बने हुए हैं हुए तो सिर्फ हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात करते हैं जबकि आजादी के समय में सबका भी लहू बहा था तब हमारा भारत आजाद हुआ था। भारतीय किसान यूनियन के खेतिहर मजदूर संघ के प्रदेश सचिव विनोद कुमार सिंह ने लोगों से योगी और मोदी सरकार को हटाने की अपील की उन्होंने कहा कि यदि जनता अभी नहीं जागी तो उसके पास पानी और खाने के लिए कुछ भी नहीं होगा।

 

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay