बरहज नगरपालिका के बहुत से वार्ड स्वच्छ भारत अभियान से दूर हैं।
बरहज संवाददाता की रिपोर्ट

even-so-a-ward-in-the-municipality-
even-so-a-ward-in-the-municipality- बरहज नगर पालिका क्षेत्र देवरिया जिले का एक बहुत बड़ा क्षेत्र माना जाता है। लेकिन आज भी इस नगर पालिका क्षेत्र में बहुत से वार्डों में शासन द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान का दृश्य कहीं भी देखने को नहीं मिलता। इस नगर पालिका क्षेत्र में जैसे पुराना बरहज जहां नालियों का पानी अक्सर सड़क पर आ जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसी समस्याओं से इस क्षेत्र के तमाम वार्ड घिरे हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से पटेल नगर पश्चिमी वार्ड संख्या 15 है जो बरहज सरयू तट के काफी करीब है इस वार्ड से ही बरहज थाना परिसर के पीछे से रास्ता जो सरयू आरती घाट तक जाता है जिधर से दूर दूर से आए श्रद्धालु सरयू तट पर स्नान करने के लिए कभी जाया करते थे इस वार्ड में खुले बदबू करते नाले और टूटी सड़क और बहुत से घरों का शौचालय का पानी बहने की वजह से इधर कोई श्रद्धालु इस गंदगी की तरफ से जाना पसंद नहीं करता। even-so-a-ward-in-the-municipality-
इसके पहले भी बहुत से समाचार पत्रों के द्वारा एवं, दि फेस आप इंडिया न्यूज़ के जरिए इन सभी समस्याओं को दिखाए जा चुका है 2021 मे संबंधित न्यूज़ के संवाददाता द्वारा खबर दिखाने का नतीजा रहा नगर निगम द्वारा फॉर्मेलिटी के लिए इस रास्ते का और नालियों का मुआयना कराया गया नगर निगम के अधिकारियों से जब संबंधित खबर के संवाददाता से बात हुई तो उन्होंने बताया एक माह के अंदर इस खराब रोड को बनाया जाएगा और खुले नाले को ढकने के इंतजाम के साथ इधर स्वच्छ पेयजल जनता को मिल सके वाटर सप्लाई की पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी लेकिन इस बात को लगभग 1 साल हो गए अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
संबंधित खबर के संवाददाता ने जब इस वार्ड की जनता से इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया इस रास्ते पर महीनों हो जाते हैं नगर पालिका द्वारा झाड़ू तक नहीं लगाया जाता है उन्होंने यह भी बताया खुले नाले की वजह से इसमें तमाम तरह की वैकटेरीया उत्पन्न हो गए हैं जिससे इस क्षेत्र में एक संक्रमण रोग के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है उन्होंने यह भी बताया इस खुले नाले की वजह से मच्छरों का भीषण प्रकोप हमेशा रहता है मच्छर दिन भर तो नाले में रहते हैं और शाम होते ही हर घर को अपना डेरा बना लेते हैं ।
सूत्रों के मुताबिक मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग मशीन का छिड़काव इस क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के घर में एवं मेन रोड तक ही फॉर्मिंग मशीन का छिड़काव किया जाता है नाला करीब होने की वजह से हेड पंप का पानी काफी दूषित निकलता है जो पीने लायक नहीं होता लोगों को मजबूरी वश आरो का पानी खरीद कर पीना पड़ता है। इस संदर्भ मे खबर से संबंधित संवाददाता से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से 8 अप्रैल 2021 को बात हुई थी जिन्होंने बातचीत के दौरान बताया था 13 अप्रैल से इस वार्ड में जो भी दुर्दशा हो रही है इस पर कार्य चालू हो जाएगा जिसका साक्ष्य संबंधित खबर के संवाददाता के पास मौजूद है even-so-a-ward-in-the-municipality-।
शासन इन सब बातों पर ध्यान देते हुए इस वार्ड को भी अपने स्वच्छ भारत अभियान में वह शामिल करते हुए इस नगर पालिका क्षेत्र के जितने भी वार्ड हैं उनका सुंदरीकरण कराएं और सरयू तट तक जाने वाले रास्ते की तरफ जो टूटाeven-so-a-ward-in-the-municipality- सड़क खुला नाला है जो इस क्षेत्र में एक संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों को समय रहते बचाया जा सके और शासन इस रास्ते का जल्द से जल्द निर्माण कराएं ताकि जो श्रद्धालु सरयू तट तक कभी जाया करते थे उससे उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
Discussion about this post