राजस्थान में भरतपुर कलक्टर के नाम से व्हाट्सएप पर बनाई फर्जी आई डी

Updated: 12/09/2024 at 8:34 PM
1001616086

भरतपुर, साइबर अपराधियों का कारनामा , इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर ठग अब आईएएस अफसरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है जहां साइबर ठगों ने भरतपुर के कलक्टर डॉ. अमित यादव के नाम पर व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बना डाली। साथ ही उस नंबर से साथी अफसरों को मैसेज भी किया। लेकिन बाद में तब मामले की जांच हुई यह नंबर श्रीलंका का निकला। दरअसल श्रीलंका के नंबर से जिला कलेक्टर का फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर साथी अधिकारियों को मैसेज करने का मामला सामने आया है। जिला कलेक्टर के संज्ञान में जैसे ही मामला आया तो उन्होंने तुरंत ही जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से शिकायत दी गई है और जिस नंबर से मैसेज किए गए हैं उस नंबर की जांच की जा रही है। हालांकि यह नंबर श्रीलंका का है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा यह मैसेज कहां से किए गए हैं और किसने किए है। मैसेज में अधिकांश तौर पर यही लिखा गया है- आप कैसे हैं और आप इस समय कहाँ हैं। इसकी जानकारी जिला कलेक्टर को जैसे ही हुई तो उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को लिखित में शिकायत दी है।जिला कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा है कि मेरे नाम से इस प्रकार का कोई आगे से मैसेज आता है तो उसकी शिकायत तुरंत साइबर सेल पर करे।

First Published on: 12/09/2024 at 8:34 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India