Farmers will get Rs 80 thousand for purchasing two indigenous breed cows
रूद्रपुर, देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के रनिहवां में कैम्प के दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत जो पशुपालक प्रदेश के बाहर से साहीवाल, थारपारकर,गीर व हरियाणा नस्ल की 2 गाय खरीदकर संरक्षित करेगा, उसे 80 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। सब्सिडी की राशि आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक माह के अंदर लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पशुपालन को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जनपद देवरिया में 12 महिला एवं 12 पुरुष को इस योजना में लाभ मिलेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य ने जानकारी दिया कि नंदबाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत प्रदेश के पशुपालकों द्वारा प्रदेश के बाहर से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों के क्रय को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री गौ-संवर्धन योजना लायी गयी है। प्रथम चरण 2023-24 में मंडल स्तर के जनपदों का चयन किया गया था, द्वितीय चरण 2024-25 में शेष सभी जनपदों का चयन किया गया है। जनपद देवरिया के लिए वार्षिक लक्ष्य 24 इकाई का है। एक इकाई में दो दूधारू गाय की खरीदारी किया जाएगा। पशुपालक के पास पहले से दो से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय अथवा संकर प्रजाति की एफ 1 गाय नहीं होनी चाहिए। पशुपालक के पास पशुपालन हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना चाहिए।