मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के चंडिका देवी मंदिर स्थित दंगल का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी विवेक निगम ने किया। इसमें प्रथम विजेता राजेश पहलवान डीएलडब्लू वाराणसी ने उमेश पहलवान मेरठ को पतकनी देकर विजेता हुआ। द्वितीय विजेता (महिला) अनामिका गोरखपुर की पहलवान इटावा से आई भूमि पहलवान को पटखनी देकर विजेता का ताज पहना।
दंगल में जिले के अलावा अयोध्या मेरठ गाजीपुर बनारस बिहार सहित अन्य स्थानों से पहलवानों ने हिस्सा लिया इसमें अनामिका गोरखपुर के पहलवान इटावा की पहलवान को पटखनी देकर विजई हुई गोरखपुर के पहलवान पुष्पा ने निधि पहलवान को पटखनी दिया।1 राउंड नेपाल का पहलवान टमाटर ने बिहार का पहलवान काला टिका को हराया, अयोध्या के पहलवान ने मनोज पहलवान मिर्ज़ापुर को हराया,पुष्पा पहलवान गोरखपुर ने नंदनी पहलवान बिहार को हराया, इसी तरह लगभग 30 पहलवानों ने कुश्ती में दंगल का हिस्सा लिया। दंगल देखने के लिए उमड़ पड़ी थी भीड़, इस कार्यक्रम में दंगल में आए हुए सभी पहलवानों को विवेक निगम में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और इस दंगल कार्यक्रम में विवेक निगम ने 21हजार रुपए देकर सहयोग किया। इसी तरह इस कार्यक्रम को विशेष रुप से सहयोग करने वाले इरफान (सनफ्लेक्स),राजकुमार मोदनवाल, दिलीप जायसवाल, जुगनू मोदनवाल, प्रशांत साहू, अजय श्रीवास्तव,लक्ष्मी चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।