भाटपार रानी, देवरिया। बनकटा थानाक्षेत्र के जैतपुरा टोला पर रिहाइशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से उसमें रखा गया समान जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विजय व कौशल पुत्र कैलाश के रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें रखें गए सामान में मोटरसाइकिल,चारपाई, मचिया व अनाज में गेहूं सहित दो साइकिल व अन्य सामान जल गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल रामबाबू चौरसिया ने घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विवेक राय ने पीड़ितों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता मिले इसकी मांग की।