उत्तर प्रदेश

शहीद गिरिजा शंकर शाह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

स्वामी आनंद स्वरूप ने किया प्रतिमा का अनावरण
भागलपुर/ देवरिया। लार थाना क्षेत्र के सहियागढ़ निवासी हवलदार गिरिजा शंकर शाह जो 46 आर्म्ड रेजीमेंट में देश की सेवा कर रहे थे। आज ही की तारीख 19 सितंबर 2022 को देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। जिनकी आज पुण्यतिथि मनाई गई तथा उनकी प्रतिमा का अनावरण शांभवी पीठाधीश्वर श्री आनंद स्वरूप जी महाराज द्वारा किया गया।
आपको बताते चलें की 19 सितंबर 2022 को पुणे जिला औरंगाबाद में देश की सेवा करते हुए। हवलदार गिरिजा शंकर शाह शहीद हो गए। जो 46 आर्म्ड रेजीमेंट में हवलदार थे। जिनकी पहली शहादत दिवस मनाई गई और उनकी प्रतिमूर्ति स्थापित कर इसका अनावरण किया गया । इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शाहिद को श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंच का संचालन कर रहे रामाज्ञा मिश्रा
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरविंद पांडे। हजारों लोगों की भीड़ उपस्थित थी। शाहिद के पिता रघुनाथ प्रसाद व माता श्री मति चम्पा देवी
अमर शहीद गिरिजा शंकर शाह के पुत्र अश्वनी कुमार शाह ने अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रजनीश पाण्डे तथा ओंकार नाथ पाण्डे ने अपने गीतों के माध्यम से अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महराज ने शहीद के नाम पर भागलपुर में एक में गेट बने और भागलपुर से साहियागढ़ को जाने वाली सड़क का नाम भी सहित के नाम पर रखा जाए। ऐसी उन्होंने मांग की और कहा सन्यासी और एक फौजी दोनों ही देश की सेवा में लगे रहते हैं। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सरकार से इस मांग की।

शराब तस्करी के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu