पहले शादी की, फिर गायब हुई लुटेरी दुल्हन !

Updated: 03/08/2024 at 5:47 PM
First got married, then the robber bride disappeared!

बुहाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का एक और मामला सामने आया है। कुहाड़वास गांव के एक युवक को पंजाब की युवती से शादी करना महंगा पड़ गया। युवती एक माह तक पति के साथ कुहाड़वास गांव में रही। बाद में सोने-चांदी के जेवरात सहित पच्चीस लाख रुपए हड़प लिए। अब युवती एवं बिचौलियों का मोबाइल बंद है। वहीं युवक पत्नी की तलाश में पंजाब के चक्कर लगा रहा है। उधर, आरोपी उससे चार लाख रुपए और देने की मांग कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बुहाना इलाके के कुहाड़वास गांव में शादी के महज एक महीने बाद लुटेरी दुल्हन 25 लाख रुपये समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित घनश्याम शर्मा ने पंजाब से ब्याह कर लाई गई अपनी पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। युवक ने बताया कि 25 फरवरी को पंजाब के मलेरकोटला में आशु नाम की युवती से उसकी शादी हुई थी।

सगाई से लेकर शादी तक आशु के परिचित अमन कौर, गुरसेवक प्रिंस एवं कुलजिंदर कौर ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के नाम पर सोने-चांदी के आभूषण सहित 25 लाख हड़प लिए। इन लोगों ने घनश्याम से ज्यादातर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे। इसके बाद शादी के भीतर ही आशु ससुराल से फरार हो गई। इसके बाद से दुल्हन समेत उसके परिचितों के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं।अधिकांश राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। यह राशि उससे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने एवं शादी करने का बहाना करके ली गई। पच्चीस लाख रुपए हड़पने के बाद भी महिला को कुहाड़वास नहीं भेजा जा रहा है। आरोपितों ने कई दिन मोबाइल बंद रखे। पीड़ित ने मौके पर जाकर बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। 

बुहाना उपखंड में इस तरह का गिरोह सक्रिय है। इलाके के करीब आधा दर्जन प्रकरणों की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। पुलिस जांच करने मौके पर पहुंचती है तो पता गलत मिलता है। पुलिस को जांच में कई परेशानी आती है, गौरतलब है कि केवल झुंझुनू ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी इस तरह के कई गैंग एक्टिव हैं, जो उम्रदराज युवकों को अपने जाल में फंसाते हैं और रुपये ऐंठकर फरार हो जाते हैं।इनके पास प्रोफेशनल वकील भी होते हैं, जो कई बार कोर्ट में गलती के बावजूद अपना पक्ष मजबूत रखते हैं।

पीड़ित युवक का कहना है कि आशु को उसके रिश्तेदार नहीं भेज रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं पत्नी को भेजने के लिए चार लाख रुपये की और डिमांड की जा रही है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

First Published on: 03/08/2024 at 5:47 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India