बिरेन्द्र पाण्डेय
बरहज। एल्डर्स कमेटी ने तहसील बार संघ चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी है। पर्चा दाखिला के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए एक और महामंत्री के लिए तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। जबकि अन्य पदों पर भी उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।
बुधवार को पर्चा दाखिला के आखिरी दिन तहसील परिसर में अधिवक्ताओं में काफी गहमागहमी रही। दो बजे तक चले पर्चा दाखिला में अध्यक्ष पद के लिए रामायण तिवारी, जबकि महामंत्री पद पर मुरलीधर यादव, उदयराज चौरसिया, रणजीत मिश्र ने नामांकन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राममनोहर चौहान, कोषाध्यक्ष के लिए अमरेश यादव, पुस्तकालय/संयुक्त सचिव के लिए त्रिपुरेश मिश्र, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पदों पर प्रमोद कुमार तिवारी, कमला प्रसाद यादव, राकेश मिश्र, खुर्शेद आलम, सुरेंद्र नाथ पांडेय, जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुमार धात्री, पूजिता यादव और मुकेश कुमार तिवारी ने नामांकन किया। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामलाल यादव ने बताया कि 30 दिसंबर को पर्चा वापसी और चार जनवरी को चुनाव होगा।
Discussion about this post