उत्तर प्रदेश

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत हरिशंकर तिवारी के गांव में चला बुलडोजर

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत हरिशंकर तिवारी के गांव में चला बुलडोजर अखिलेश यादव ने कहा निंदनीय 

गोरखपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत हरिशंकर तिवारी के गांव में चला प्रसासन का बुलडोजर,मूर्ति स्थापित करने को लेकर बन रहे चबूतरे को पुलिस-प्रशासन ने तोड़ा, स्थनीय गर्मीणो का विरोध देखने को मिला वही बेटे विनय शंकर ने पोस्ट कर जताई नाराजगी।पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के पैतृक गांव चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज टाड़ा में उनकी प्रतिमा लगने की कार्रवाई को पुलिस और प्रशासन ने रोका।

प्रशासन और पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा इस पर आपत्ति दर्ज़ करते हुए बेटे ने कहा: उन्होंने कहा कि जिस कल्याण सिंह के जमाने में उनके पिता मंत्री रहे हैं, आज इस सरकार द्वारा सत्ता के अहंकार में अपमान किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक भाजपा का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है।चिल्लूपार के सात बार विधायक रहे उप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के प्रस्तावित स्थापना स्थल को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देना, बेहद आपत्तिजनक कृत्य है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, जिससे जयंती दिवस 5 अगस्त को प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi