दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो
दमोह : 30 नवम्बर 2022
- Advertisement -
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क परीक्षण आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल ने बताया सुभाष कॉलोनी में स्थित छात्रावास में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरएमओ डॉ बृजेश कुलपारिया एवं डॉ अनुपमा वर्मा के द्वारा 96 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में छात्रावास अधीक्षक मुकेश व्यास, दीनदयाल रजक, ज्योति चौहान रचना अहिरवार की उपस्थिति रही।