गोरखपुर। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी गोरखपुर एवं जनपद प्रशासन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27 दिसम्बर सोमवार को सीआरसी परिसर में दो दिवसीय निःशुल्क कोविड- 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय शिविर में दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क टीकाकरण शिविर में लगभग 75 दिव्यांगजनों का टीकाकरण कराया गया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। आज के कार्यक्रम में गोरखपुर के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर एन के पांडे ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस टीकाकरण शिविर में केयर इंडिया की एच आर मैनेजर डॉ मनीषा निगड़े ने भी प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने शिविर की सफलता पर अपनी शुभकामना व्यक्त की। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आगे भी इस तरह की कैंप आयोजित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के पोस्टर का विमोचन किया गया। आज के कार्यक्रम का समन्वय नागेंद्र पांडे एवं राजेश कुमार यादव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, नैदानिक मनोविज्ञान विभाग ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Discussion about this post