उत्तर प्रदेश

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम

बांसी नगर।  बांसी सियाराम मैरेज हाल में आयोजित फलाहार कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम होने से समाज में एकता का भाव पैदा होता है सारे हिन्दू समाज के लोग बिना किसी भेदभाव के पूरी एकजुटता से इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पूरे बांसी क्षेत्र में एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है।छोटे छोटे फलाहार कार्यक्रम नगर के सभी वार्डों और गांव गांव के मंदिरों के प्रांगण में आयोजित होने चाहिए।इसी क्रम में आगे पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश में विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं रहा इसलिए देश के हिंदू समाज को जाति पाति में बांटने का कुचक्र रचा जा रहा है इन सबसे सभी को सजग रहना होगा।कोई कुछ भी कर ले लेकिन आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की लुटिया डूबनी तय है यह पूरा देश जानता है अबकी बार फिर ऐतिहासिक बहुमत से मोदी सरकार पुनः सत्ता में लौटेगी। मोदी योगी सरकार में देश और प्रदेश विकास के पथ पर बहुत आगे बढ़ निकला है।

इस दौरान कार्यक्रम को ठाकुर राम जानकी मन्दिर महंत पूज्य हनुमान दास महराज जी,प्रमुख प्रतिनिधि मिठवल डॉo दशरथ चौधरी,प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पंoलवकुश ओझा,मायालाल वर्मा,राज्य निगरानी समिती सदस्य डॉ.,संजय गौतम, पूर्व प्रोफेसर कालिका मणि त्रिपाठी समेत आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम संयोजक व सफल संचालन अजय वर्मा ने किया।चेयरमैन भारतभारी चंदू चौधरी,चेयरमैन बढ़नी चाफा धर्मराज वर्मा,प्रकाश चंद्र वर्मा,पूर्व चेयरमैन शोरतगढ़ सौरभ गुप्ता,पूर्व चेयरमैन डुमरियागंज मधुसूदन अग्रहरि,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष बाबा नीरजमणि त्रिपाठी जी,आनंदमणि त्रिपाठी,गौरीशंकर अग्रहरि,अनुपमा सिंह,घनश्याम जयसवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल,सुषमा मिश्रा,श्याम पाठक,प्रघान पाला मौलेश्वरनाथ त्रिपाठी,विष्णू गिरी,मुन्ना वर्मा,मनोज वर्मा जी, सभासदगण श्री रवि अग्रहरि,श्री दीपक चौधरी,मनोज यादव जी,पप्पू मौर्या,रमाकांत,बिट्टू चाैधरी,सत्यनारायण मौर्या,प्रघान हरिप्रसाद,आलोक अग्रहरि,मंटू जयसवाल,पंकज शर्मा,संजय कन्नौजिया,मुन्ना चौधरी,पूर्व सभासद रविन्द्र कुमार वर्मा,मुन्ना वर्मा,श्रीराम वर्मा,संजय सिंह,राजू वर्मा,दुर्गेश वर्मा,पप्पू वर्मा,दीपक कुमार,पिंटू वर्मा,अजय कुमार वर्मा समेत भारी संख्या में प्रधान पूर्व प्रघान,पूर्व वर्तमान सभासद एवम् सैकड़ो की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Shankar Pandey Murder Case Deoria Uttar Pradesh में आया नया मोड़ हो रही चर्चाएं!

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar