किसी बड़े घटना के इंतजार में है गगुली मोड़

Updated: 07/10/2023 at 10:37 AM
QQW

बांसी कोतवाली अंतर्गत गगुली मोड पर जहां देसी शराब की भट्टी चल रही है एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है जो अपना नाम अमरेश पांडे ग्राम खुटहना बताया है और नशे की हालत में थुत है। जानकारी के अनुसार आए दिन यहां आए दिन घटना घटती रहती है जो किसी दिन जानलेवा भी साबित हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर कोतवाली प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य करते हुए घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी से बासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया और इलाज शुरू करवाया गया पुलिस अपने अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई बांसी कोतवाली के इस कार्यशैली को देखकर जनता हर जगह प्रशंसा कर रही है।

बृजेश कुमार नगर संवाददाता

First Published on: 07/10/2023 at 10:37 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India