देवरिया । नगर में गणपति विसर्जन यात्राऐं निकाल कर गाजे-बाजे और मनोरम झांकियों के साथ भक्तों ने गणेश प्रतिमाओं को विदा किया । गणेश चतुर्थी को गणपति भगवान की स्थापना के बाद नित्यप्रति सुबह शाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ, फिर योग्य पंडितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान,भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम चलाए गए। पूरा नगर गजानन की भक्ति में सराबोर होगया। शनिवार को गणपति भगवान को विसर्जित करने का क्रम सुलह 10बजे से आरम्भ होकर शाम 6 बजे तक अलग अलग आयोजन कमेटियों ने नगर भ्रमण कराया। पहली विसर्जन यात्रा सुरति हट्टा रोड मुहल्ले से संजय रौनियार के आवासीय परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने को निकाली गई नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सुभाष चोक रोड से होकर नगर पालिका पहुंची जहां उपस्थित आचार्यओ द्वारा अंतिम पूजन अर्चन कराया गया। द्वितीय विसर्जन यात्रा सब्जी मंडी स्थित बड़े मंदिर पर विराजित किए गए गणेश जी की मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ निकाल कर पटनवा पुल नदी पर विसर्जन किया गया। सभी ने गणेश पूजन कर बप्पा का आशीर्वाद लिया यात्रा में प्रशासन के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।