द फेस ऑफ इंडिया/बसन्त कुमार मिश्र/बरहज/देवरिया
कपरवार : बरहज ब्लाक के कपरवार ग्राम पंचायत में शासन की तरफ से साॅलिड लिक्विड वेस्ट (एसएल डब्ल्यूएम) के तहत आरआरसी सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र) का निर्माण शुरू कर दिया गया है। अधिकारीयों के अनुसार,आर आरआरसी सेंटर के जरिए गांव की गली-कूचो और सड़को से एकत्रित किए गए सभी प्रकार के कूड़े-करकट का निस्तारण किया जायेगा।
देवरिया जिले के कुल 55 ग्राम पंचायतो (एमएलडब्ल्यू ) के तहत कपरवार गांव का चयन किया गया है। उसके तहत ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थो के प्रबंधक के आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।
अधिकारीयों के अनुसार, 72 वर्ग मीटर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करीब 4 लाख की लागत से तैयार कराये जा रहे है। कूड़ा निस्तारण केंद्र पर पांच-पांच वर्ग मीटर के चार बड़े कमरे जवकि दो-दो वर्ग मीटर के छोटे कमरे तैयार किये जा रहे है।लोहा,प्लास्टिक, शीशा और कागज का अलग अलग निस्तारण किया जायेगा।
वही दो-दो बड़े खाने नाडेफ और वर्मी के लिए बनाए जा रहे है। कूड़ा ढोने वाले छोटे वाहनो के लिए रैंप तैयार किया जा रहा है।इसे 15 दिनो में तैयार कर लिया जायेगा। कपरवार का साॅलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना में चयनित होने पर आधुनिक बन जायेगा। उसके तहत गांव में सड़क पानी बिजली पथ प्रकाश के अलावा के लोगों की घरों से निकल ले लेने वाले प्रदूषित पानी को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए नाली नाला सूखता आदि का निर्माण कराया जाएगा ग्राम प्रधान नीलू देवी नेमई 2022 में एसएल डब्ल्यूएम में चयन के लिए प्रस्ताव भेजा था।
इस बारे में वीडियो चंद्र प्रकाश यादव ने कहा कि आरआरसी सेंटर के बनने से गांव की गलियां चौबारा से एकत्र किया गया कूड़ा का निस्तारण किया जाएगा इसे गांव स्वच्छ व सुंदर बनेगा इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।